सोमवार, 9 नवंबर 2020

कौन होगा फागलिया का पहला प्रधान

 कौन होगा फागलिया पहला का प्रधान? 

सेडवा से अलग होकर नव गठित पंचायत समिति फागलिया में पहली बार प्रधान के लिए चुनाव होगा , फागलिया में पंचायत समिति सदस्य के लिए 15 सीटें हैं इसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने अपने दांव पेंच लगा रहे हैं इधर कांग्रेस में पहली बार प्रधान बनाने के लिए विधायक से लेकर कार्यकर्ता ऐड़ीचोटी का जोर जो लगा रहे हैं वही भाजपा पहली बार में ही कब्जा करना चाहती हैं । वही प्रधान की सीट विधायक के लिए नाक का सवाल बनी हुई है क्योंकि चोहटन के वर्तमान विधायक पदमाराम मेघवाल फागलिया से आते हैं और पंचायतों के पुनर्गठन में विधायक पदमाराम मेघवाल फागलिया के लिए प्रयास किया और सफल रहे वही सेडवा के वर्तमान प्रधान धीरज कुमार गर्ग भी फागलिया से आते हैं इसलिए दोनों के सामने चुनौती हे कि नव गठित पंचायत समिति में अपना बोर्ड बनाए साथ ही भाजपा भी इसको लेकर प्रयास कर रही है इसमे भारतीय जनता पार्टी के बाड़मेर जिला उपाध्यक्ष पुरखाराम बिश्नोई , रतन सिंह चौहान और भाजपा कार्यकर्ता है लेकिन विधायक और प्रधान के गांव में भाजपा का बोर्ड बनाना कतई आसान नहीं रहेगा पर लोगों की एक नजर भाजपा के गठबंधन के साथी हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पर है इन सबके बीच प्रधान की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने पर एक और नया मोड़ आ गया अनुसूचित जाति की कई जातियां कांग्रेस से अपने लिए टिकट मांग रही है उनका कहना है कि पिछले 15 वर्षों से वो कॉन्ग्रेस को वोट दे रहे हैं और पिछली बार सेडवा का प्रधान भी फागलिया से धीरज कुमार गर्ग को बनाया था इसलिए कोली , जटिया , मौची के साथ मेघवाल भी टिकट के लिए मांग कर रहे हैं लेकिन अंदर खाने बात चल रही है की विधायक अपनी पत्नी को ही प्रधान बनाना चाहते हैं इसको लेकर लोग नाराज है यानि विधायक के विरुद्ध उन्हीं का वोट बैंक खड़ा हो रहा है इनको मनाना काफी मुश्किल रहेगा । फागलिया में 15 वार्डों में बाखासर , गंगासरा ,सांता , गौड़ा, पनोरीया , तडला और फागलिया प्रमुख है इन गांव में राजपूतों की राजनीतिक पकड़ अच्छी है और वही अनुसूचित जाति का प्रमुख चेहरा विधायक पदमाराम मेघवाल ही है इनके अलावा बिश्नोई वोट भी एक जुट हैं , जाट , रबारी और चारण भी अच्छी संख्या में लेकिन गांव में विधायक पदमाराम की अच्छी छवि लोग उन्हें चाहते है वही बलवंत सिंह बाखासर के पौत्र रतन सिंह की पकड़ मजबूत पर अभी तक भाजपा ने कोई प्रधान उम्मीदवार घोषित नहीं किया है और न ही एलान लेकिन लोगों का मानना कि भाजपा के पास एक चेहरा है अब सबको आठ दिसंबर का इंतजार रहेगा कि कौन बनता है फागलिया का पहला प्रधान क्या विधायक पदमाराम मेघवाल अपनी धरातल बचा पाएंगे या फिर पाकिस्तान बॉर्डर की तरफ रेगिस्तान में कमल का फूल खिलेगा बहरहाल जनता की उत्सुकता बनी हुई है । बाड़मेर नॉलेजके लिए फागलिया से पारस सिंह गंगासरा कि रीपोर्ट ।।

http://barmerknowledge.blogspot.com/2020/11/blog-post_10.html


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें