सोमवार, 9 नवंबर 2020

सेड़वा आर एल पी से नेपाल सिंह चौहान ने किया आवेदन

 सेड़वा पंचायत समिति सदस्य के लिए वार्ड नंबर 08 से नेपाल सिंह कारटिया ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की तरफ से किया आवेदन  

वार्ड नंबर 08 में कारटिया के साथ आकल है जहां से भाजपा ने जगदीश कुमार को तो कोंग्रेस ने खेता राम को उतारा है पर इस बार सबकी निगाहें आर एल पी के उम्मीदवार नेपाल सिंह पर है क्योंकि यहां पर राजपूत और जाट वोट बैंक मजबूत है वहीं नेपाल की युवा छवि व क्षेत्र में पहचान भाजपा के लिए मुसीबत बन गई है तो कोंग्रेस दलित और मुस्लिम वोटों के सहारे है पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल के साथ राजपूतों से दलित जुड़ाव  दलित वोट बैंक में सेंध मारी जरूर करेगा पर इसमें कहा तक आर एल पी सफल हो पाती है यह देखना होगा जाहिर है इस बार आर एल पी के वोटों से ही हार जीत पर बड़ा असर पड़ेगा

वैसे परम्परागत रूप से यहां भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला होता था ।

 

कौन है नेपाल सिंह कारटिया 


नेपाल सिंह चौहान परिवार से सम्बन्ध रखते है और पूर्व में एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ाते थे आप विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते है और कई बार रक्त दान भी कर चुके है ।

1 टिप्पणी: