सोमवार, 9 नवंबर 2020

भाजपा प्रत्याशी चुतरसिंह गोरडिया का संकल्प पत्र

 


 भाजपा प्रत्याशी

श्री_चुतर_सिंह_जी भाटी का संकल्प पत्र(सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार और जिला उपाध्यक्ष सीमाजन कल्याण समिति बाड़मेर) 

जिला परिषद बाड़मेर वार्ड नं 1 

गडरारोड़

1) सीमांत क्षेत्र की मुख्य समस्याएं जैसे पानी, यातायात, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना॥ 



2) राष्ट्रीय मरु उघान (DNP) क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना॥ 

जैसे पक्की सड़कें, सरकारी ट्यूबैल्स, पाईप लाईन, बिजली लाईन, संचार सुविधा, कृषि कुएँ, सार्वजनिक परियोजनार्थ भूमि का आंवटन, काश्तकारों को सरकारी भूमि का आंवटन, खातेदारी भूमि का खातेदारों को बैकों में भूमि रहन के आधार पर ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाना, DNP में भूमि का क्रय - विक्रय इत्यादि ॥ 


3) पाक विस्थापित शरणार्थियों एवं अन्य भूमिहीन परिवारों को वर्तमान परिवार यूनिट के आधार पर भूमि का आंवटन॥ 


4 ) सुन्दरा से 50 किमी तक के दायरे में कोई PHC और 85 KM दूर तक CHC सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण यहाँ के निवासियों और सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों की सुविधा हेतु ग्राम सुन्दरा, ग्राम रोहिडी़ , ग्राम खबडा़ला, ग्राम द्राभा, ग्राम रतरेडी़ इत्यादि में मूलभूत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना॥ 


5) परम्परागत पेयजल स्त्रोतों जैसे बेरियों का जीर्णोद्धार करवाना॥ 


6) नर्मदा पेयजल परियोजना के कार्य में तेजी लाने का प्रयास करना॥ 


7) उपलब्ध गोचर भूमि पर सेवन घास का रोपन करना॥ 


8) थारपारकर गायों की नस्ल का संरक्षण करना॥ 


9) हस्त उघोगों को बढ़ावा दिलाना॥ 


10) BSF के जवानों के लिए BOP पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाना॥


कौन है चूतर सिंह गोरडिया

एक साधारण परिवार की पृष्ठभूमि के#श्री_चुतर_सिंह_जी_भाटी_गौरड़िया जो अखेराजोत भाटी हरसानी से तालुकात रखते हैं 

1..एक आदर्श शिक्षक 

2.एक कुशल पटवारी

3.एक कुशल प्रशासक नायब तहसीलदार तक का बेदाग सफर सरकारी सेवा में रहते हुए देश के गरीब वंचित, अभाव ग्रस्त, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, हर बिरादरी के लिए तन मन धन के साथ हर वक़्त साथ देने वाले सख़्स श्री भाटी साहब मारवाड़ के हर आदमी की पहचान रखने वाले सरल, सरस, मृदु भाव के सीधे सादगी पसंद व्यक्तित्व के धनी है । राजस्थानी भाषा, राजस्थानी मर्यादा संस्कृति ,धर्म रक्षक, प्रकृति प्रेमी हैं

सादा जीवन उच्च विचार।आपका परम् ध्येय है 

अपनी सारी जिंदगी देश सेवा मेंईमानदार व वफादारी के साथ भारत पाक सीमा के सरहदी गांवों व क्षेत्र में सराहनीय सेवा देते हुए आप नायब तहसीलदार के पद से रिटायर हुए ।

आपकी पहली पटवारी की पोस्टिंग बाखासर से है

आप बलवन्तसिंह बाखासर, हेमसिंह चौहटन जैसे देशभक्त के सानिध्य में रहते हुए (वैसे हर राजपूत राष्ट्र सेवक है इनके रग रग में देश सेवा का जुनून है ।)

आपने हमेशा भाईचारा और अपनायत को तवज्जो दी॥ 


एक कुशल प्रशासक के रूप में जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में अपनी अमिट पहचान बनाई है॥ 


 आप बाड़मेर पटवार संघ केअध्यक्ष भी रहे हैं ।।

वर्तमान में सीमाजन समिति के बाड़मेर जिला उपाध्यक्ष है।

राजनैतिक में आप अभी देश की सबसे बड़ी व राष्ट्रवादी पार्टी के वफादार सिपाही के रूप में बाड़मेर जिले के वार्ड नं -1 जिला परिषद के चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं।

 (copy_समुंदर सिंह)


http://barmerknowledge.blogspot.com/2020/11/blog-post_10.html

1 टिप्पणी:

सेड़वा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ।

 सेड़वा बाड़मेर जिले की एक तहसील है जो चौहटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है वर्तमान में सेड़वा उपखंड भी है यह बाड़मेर से दक्षिण दिशा में...