गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

सेड़वा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ।

 सेड़वा बाड़मेर जिले की एक तहसील है जो चौहटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है वर्तमान में सेड़वा उपखंड भी है यह बाड़मेर से दक्षिण दिशा में पाकिस्तान और जालौर बॉर्डर की तरफ जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर है । सेड़वा में हिंदू और मुस्लिम दोनों की काफी आबादी है साथ ही है शैक्षिक दृष्टि से भी काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है सेड़वा के अंतर्गत बाखासर , गंगासरा , फागलिया , भंवार , बामरला , केकड़ , सोनडी , शोभाला, साता , तरला सोमराड आदि प्रमुख गांव आते हैं । अब सेड़वा से धनाऊ ओर फागलिया अलग हो कर नवीन पंचायत समिति भी बन गई है । सेड़वा में हरपालेश्वर महादेव मंदिर प्रमुख है , सेड़वा क्षेत्र रेतीले धोरों ओर रेगिस्तान में बसा हुआ है , आज से कुछ वर्ष पूर्व तक यहां पर मात्र पुलिस थाना और कुछ दुकानें ही हुआ करती थीं पर अब एक उभरता हुआ शहर बन रहा है सेड़वा में अब सोढा मार्केट सलारिया रोड बस स्टेंड ओर चौहटन रोड पर अच्छा मार्केट है , सेड़वा के लगातार प्रगति का प्रमुख कारण है इस क्षेत्र मै किसी अन्य शहर का नजदीक नहीं होना यहां से पचास किलोमीटर तक कोई शहर नहीं है जबकि इस क्षेत्र में चालीस से अधिक ग्राम पंचायतें आती हैं । यहां व्यवसाय के रूप में कृषि ओर पशुपालन प्रमुख है । कृषि में बाजरा ग्वार मोठ जीरा इसबगोल अरडी है वही पशुपालन में भेड बकरी गाय भैंस प्रमुख है । सेड़वा का शाहगढ़ (बाखासर) भारत की अंतिम पाकिस्तान सीमा भी है साथ ही बाखासर में एक हवाई पट्टी भी है वही बाखासर सूखा बंदरगाह भी बनने जा रहा है । बाखासर सेड़वा का नामाम भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा हुआ है यहां के ठाकुर बलवंत सिंह चौहान बाखासर ने 1971 के युद्ध में दसवीं पैरा का सहयोग करते हुए भारत की पहली सर्जिकल स्ट्राइक में सहायता की और भवानी सिंह के नेतृत्व को सहयोग देते हुए भारतीय सेना को चोचरों पाकिस्तान तक पहुंचाया और इस सर्जिकल स्ट्राइक में भारत की अभूतपूर्व विजय हुई इससे पहले बलवंत सिंह बाखासर एक डाकू के रूप में जाने जाते थे और उन पर सैकड़ों केस भी दर्ज थे , इस जीत के साथ ही बलवंत सिंह बाखासर से सारे केस वापस ले लिए गए और उनका नाम सम्मान से लिया जाने लगा । आजादी के समय सेड़वा चौहान राजपूतों की जागीर थी जो मारवाड़ रियासत से सम्बन्धित थी । वर्तमान में सेड़वा हिन्दू और मुसलमान दोनों ही धर्मों के लोग रहते है हिंदुओ में राजपूत , चारण ,जाट , विश्नोई , मेघवाल , रेबारी , प्रजापत आदि प्रमुख जातियां हैं , भविष्य में सेड़वा एक प्रमुख बाड़मेर का शहर बनने का रहा है संभावना है कि परिसीमन के बाद विधानसभा क्षेत्र भी बन जाए । 

सेड़वा बाड़मेर जिले की एक तहसील है जो चौहटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है वर्तमान में सेड़वा उपखंड भी है यह बाड़मेर से दक्षिण दिशा में पाकिस्तान और जालौर बॉर्डर की तरफ जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर है । सेड़वा में हिंदू और मुस्लिम दोनों की काशी आबादी है साथ ही है शैक्षिक दृष्टि से भी काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है सेड़वा के अंतर्गत बाखासर , गंगासरा , फागलिया , भंवार , बामरला , केकड़ , सोनडी , शोभाला, साता , तरला सोमराड 

 

इन सब के होते हुए भी सेड़वा एक पिछड़ा क्षेत्र है जहां शिक्षा का अभाव है अभी एक कॉलेज और आईटीआई की घोषणा हुई है      

 

==सन्दर्भ==

पारससिंह गंगासरा 8302389835


मंगलवार, 10 नवंबर 2020

बाड़मेर पंचायती राज चुनाव का पूरा गणित , बाड़मेर के जिला प्रमखों की लिस्ट

बाड़मेर पंचायती राज चुनाव का पूरा गणित

बाड़मेर में राजस्थान की सर्वाधिक पंचायत समिति और ग्राम पंचायत हैं बाड़मेर मैं वर्तमान में 21 पंचायत समितियों के साथ 689 ग्राम पंचायत है । अभी 21 पंचायत समिति के लिए और जिला परिषद के लिए विभिन्न चरणों में चुनाव होने वाले हैं जिनकी मतगणना 8 दिसंबर को होगी चुनावों के बात करे तो भाजपा और कांग्रेस के साथ हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रिय लोकतांत्रिक पार्टी भी सक्रियता से भाग ले रही है परंपरागत रुप से बाड़मेर में भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला होता है लेकिन अब तक कॉन्ग्रेस का पलड़ा भारी रहा है , इस बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनाव लड़ने से नया मोड़ आया है, बागी और नाराज़ कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दामन थाम रहे वही दलितों की नेता आदुरम मेघवाल और हनुमान बेनीवाल का जाटों पर पकड़ है लेकिन बाड़मेर के तीसरी बार विधायक बने मेवाराम जैन की ग्राम स्तर पर मजबूत पकड़ है और उन्हें हराना भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लिए आसान नहीं रहेगा बरहाल सभी की नजरें चुनाव पर टिकी है और पहली बार युवाओं की सक्रियता से यह चुनाव किसी विधायक चुनाव से कम नजर नहीं आ रहे। युवा विभिन्न सफर मीडिया प्लेटफार्म पर अपने अपने प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं साथी बड़े बुजुर्ग घर घर जाकर मान मनोहर कर रहे हैं साथ ही इस बार खर्चा भी ज्यादा नजर आ रहा है इन चुनावों से कई नेताओं की भविष्य की राजनीति तय होगी तो कई विधायकों और हारे हुए उमीदवारों की प्रतिष्ठा । यही कारण है कि अब हर जगह चुनाव का रंग चढ़ चूका है।

जिला परिषद बाड़मेर 

जिला परिषद बाड़मेर में 37 वार्ड है जहा से जितने पर ही आगे की राह तय होगी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अभी जिला प्रमुख पद पर कब्जा करने की कोशिश में हैं तो कई उम्मीदवार पार्टी की तरफ से स्वयं को जिला प्रमुख पद का उम्मीदवार बनने के लिए । 
 उम्मीदवारों को देखा जाए तो भाजपा में रूप सिंह राठौड़ , चुतरसिंह गोरडिया , राजाराम भादू प्रमुख है 
वही कांग्रेस में गफूर अहमद , उगमसिन्ह रानीगांव , लक्ष्मण सिंह गोदारा प्रयास कर रहे हैं ।

बाड़मेर के अब तक के जिला प्रमुख 

बाड़मेर के पहले जिला प्रमुख वृद्धि चंद जैन थे 
इसके बाद गंगा राम चौधरी
मेहराराम चौधरी
लाधू राम विश्नोई 
राणा भवानी सिंह 
बाला राम चौधरी
गंगा राम चौधरी
लाधू राम विश्नोई
मदन कौर
मदन कौर और 
प्रियंका मेघवाल रहे है ।। अब तक कॉन्ग्रेस का ही कब्जा रहा है भाजपा को खाता खुलने का इंतजार ।।।

बाड़मेर नॉलेज के लिए पारससिंह गंगासरा कि रिपोर्ट ।

सोमवार, 9 नवंबर 2020

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बायतु के उम्मीदवारों को सूची

 पंचायत समिति बायतू राष्ट्रीय लोकतात्रिक पार्टी से उम्मीदवार

वार्ड नं 1 भागीरथ सिंह /लूणाराम

2 तीजो /हरीश बेनीवाल 

3 वीरो देवी /चुनाराम 

4 जोगाराम /पूनमाराम 

5 सोमपाल /आदूराम 

6 अशोक पुलकित /धर्माराम 

7 तारावती /स्वरूप बेनीवाल

8 बलदेव /उदाराम 

9 जालाराम /रतनाराम 

10 जैसाराम /भूराराम 

11 तीजो /ओमप्रकाश 

12 नीता /नरेंद्र कुमार 

13 गंगा देवी टीकमाराम 

14 दोली देवी /गेनाराम 

15 ज्योति/ मगाराम 

16 अनी देवी /खेमाराम 

17 बन्नाराम /खेताराम 

18 हरचंद /हनुमान राम 

19 धापू /नगाराम

*राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान*

सेड़वा आर एल पी से नेपाल सिंह चौहान ने किया आवेदन

 सेड़वा पंचायत समिति सदस्य के लिए वार्ड नंबर 08 से नेपाल सिंह कारटिया ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की तरफ से किया आवेदन  

वार्ड नंबर 08 में कारटिया के साथ आकल है जहां से भाजपा ने जगदीश कुमार को तो कोंग्रेस ने खेता राम को उतारा है पर इस बार सबकी निगाहें आर एल पी के उम्मीदवार नेपाल सिंह पर है क्योंकि यहां पर राजपूत और जाट वोट बैंक मजबूत है वहीं नेपाल की युवा छवि व क्षेत्र में पहचान भाजपा के लिए मुसीबत बन गई है तो कोंग्रेस दलित और मुस्लिम वोटों के सहारे है पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल के साथ राजपूतों से दलित जुड़ाव  दलित वोट बैंक में सेंध मारी जरूर करेगा पर इसमें कहा तक आर एल पी सफल हो पाती है यह देखना होगा जाहिर है इस बार आर एल पी के वोटों से ही हार जीत पर बड़ा असर पड़ेगा

वैसे परम्परागत रूप से यहां भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला होता था ।

 

कौन है नेपाल सिंह कारटिया 


नेपाल सिंह चौहान परिवार से सम्बन्ध रखते है और पूर्व में एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ाते थे आप विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते है और कई बार रक्त दान भी कर चुके है ।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बाड़मेर जिला परिषद चुनाव को लेकर जारी की टिकटें

 राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बाड़मेर ने जारी की बाड़मेर जिला परिषद चुनाव के लिए टिकटे 

भाजपा और कांग्रेस के साथ बाड़मेर में तीसरा विकल्प 


#रालोपा #जिला_परिषद सदस्य टिकट।


1 खेराज मल/भगवाना राम

2 छगनी देवी/ निम्बाराम

4 श्रीराम सियाग/चोलाराम

5 सामाराम/मेहरा राम

6 प्रेम प्रकाश/प्रहलाद राम

7 राणाराम /चुतराराम 

8 किसनलाल /पूनमाराम

9 रमेश कुमार/राजू राम डूडी

10 विणा/रेखाराम देग

11 महेंद्र सिंह चौधरी/प्रेमाराम

12 जय श्री/अशोक सेजु

13 कंवराराम/भेराराम

14 चम्पादेवी/भोमाराम सऊ

15 श्री मति नाराणीदेवी /पुरखाराम

16 नागेद्र सिंह सोलंकी

17गेनाराम लोल/रावता राम

18 प्रभु राम /ताजाराम बेनीवाल

19 शारदा/मूलाराम 

20 संगीता/कुलदीप कुमार

21 चंपा देवी /नारायणराम

30 लहरा देवी/उमा राम

32 कमला देवी /जेता राम

33 भंवर लाल/आईदान राम भाम्भू

34 उमेदाराम बेनीवाल बायतु

35 काना राम/ घमडाराम


http://barmerknowledge.blogspot.com/2020/11/blog-post_10.html

भाजपा प्रत्याशी चुतरसिंह गोरडिया का संकल्प पत्र

 


 भाजपा प्रत्याशी

श्री_चुतर_सिंह_जी भाटी का संकल्प पत्र(सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार और जिला उपाध्यक्ष सीमाजन कल्याण समिति बाड़मेर) 

जिला परिषद बाड़मेर वार्ड नं 1 

गडरारोड़

1) सीमांत क्षेत्र की मुख्य समस्याएं जैसे पानी, यातायात, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना॥ 



2) राष्ट्रीय मरु उघान (DNP) क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना॥ 

जैसे पक्की सड़कें, सरकारी ट्यूबैल्स, पाईप लाईन, बिजली लाईन, संचार सुविधा, कृषि कुएँ, सार्वजनिक परियोजनार्थ भूमि का आंवटन, काश्तकारों को सरकारी भूमि का आंवटन, खातेदारी भूमि का खातेदारों को बैकों में भूमि रहन के आधार पर ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाना, DNP में भूमि का क्रय - विक्रय इत्यादि ॥ 


3) पाक विस्थापित शरणार्थियों एवं अन्य भूमिहीन परिवारों को वर्तमान परिवार यूनिट के आधार पर भूमि का आंवटन॥ 


4 ) सुन्दरा से 50 किमी तक के दायरे में कोई PHC और 85 KM दूर तक CHC सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण यहाँ के निवासियों और सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों की सुविधा हेतु ग्राम सुन्दरा, ग्राम रोहिडी़ , ग्राम खबडा़ला, ग्राम द्राभा, ग्राम रतरेडी़ इत्यादि में मूलभूत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना॥ 


5) परम्परागत पेयजल स्त्रोतों जैसे बेरियों का जीर्णोद्धार करवाना॥ 


6) नर्मदा पेयजल परियोजना के कार्य में तेजी लाने का प्रयास करना॥ 


7) उपलब्ध गोचर भूमि पर सेवन घास का रोपन करना॥ 


8) थारपारकर गायों की नस्ल का संरक्षण करना॥ 


9) हस्त उघोगों को बढ़ावा दिलाना॥ 


10) BSF के जवानों के लिए BOP पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाना॥


कौन है चूतर सिंह गोरडिया

एक साधारण परिवार की पृष्ठभूमि के#श्री_चुतर_सिंह_जी_भाटी_गौरड़िया जो अखेराजोत भाटी हरसानी से तालुकात रखते हैं 

1..एक आदर्श शिक्षक 

2.एक कुशल पटवारी

3.एक कुशल प्रशासक नायब तहसीलदार तक का बेदाग सफर सरकारी सेवा में रहते हुए देश के गरीब वंचित, अभाव ग्रस्त, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, हर बिरादरी के लिए तन मन धन के साथ हर वक़्त साथ देने वाले सख़्स श्री भाटी साहब मारवाड़ के हर आदमी की पहचान रखने वाले सरल, सरस, मृदु भाव के सीधे सादगी पसंद व्यक्तित्व के धनी है । राजस्थानी भाषा, राजस्थानी मर्यादा संस्कृति ,धर्म रक्षक, प्रकृति प्रेमी हैं

सादा जीवन उच्च विचार।आपका परम् ध्येय है 

अपनी सारी जिंदगी देश सेवा मेंईमानदार व वफादारी के साथ भारत पाक सीमा के सरहदी गांवों व क्षेत्र में सराहनीय सेवा देते हुए आप नायब तहसीलदार के पद से रिटायर हुए ।

आपकी पहली पटवारी की पोस्टिंग बाखासर से है

आप बलवन्तसिंह बाखासर, हेमसिंह चौहटन जैसे देशभक्त के सानिध्य में रहते हुए (वैसे हर राजपूत राष्ट्र सेवक है इनके रग रग में देश सेवा का जुनून है ।)

आपने हमेशा भाईचारा और अपनायत को तवज्जो दी॥ 


एक कुशल प्रशासक के रूप में जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में अपनी अमिट पहचान बनाई है॥ 


 आप बाड़मेर पटवार संघ केअध्यक्ष भी रहे हैं ।।

वर्तमान में सीमाजन समिति के बाड़मेर जिला उपाध्यक्ष है।

राजनैतिक में आप अभी देश की सबसे बड़ी व राष्ट्रवादी पार्टी के वफादार सिपाही के रूप में बाड़मेर जिले के वार्ड नं -1 जिला परिषद के चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं।

 (copy_समुंदर सिंह)


http://barmerknowledge.blogspot.com/2020/11/blog-post_10.html

कौन होगा फागलिया का पहला प्रधान

 कौन होगा फागलिया पहला का प्रधान? 

सेडवा से अलग होकर नव गठित पंचायत समिति फागलिया में पहली बार प्रधान के लिए चुनाव होगा , फागलिया में पंचायत समिति सदस्य के लिए 15 सीटें हैं इसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने अपने दांव पेंच लगा रहे हैं इधर कांग्रेस में पहली बार प्रधान बनाने के लिए विधायक से लेकर कार्यकर्ता ऐड़ीचोटी का जोर जो लगा रहे हैं वही भाजपा पहली बार में ही कब्जा करना चाहती हैं । वही प्रधान की सीट विधायक के लिए नाक का सवाल बनी हुई है क्योंकि चोहटन के वर्तमान विधायक पदमाराम मेघवाल फागलिया से आते हैं और पंचायतों के पुनर्गठन में विधायक पदमाराम मेघवाल फागलिया के लिए प्रयास किया और सफल रहे वही सेडवा के वर्तमान प्रधान धीरज कुमार गर्ग भी फागलिया से आते हैं इसलिए दोनों के सामने चुनौती हे कि नव गठित पंचायत समिति में अपना बोर्ड बनाए साथ ही भाजपा भी इसको लेकर प्रयास कर रही है इसमे भारतीय जनता पार्टी के बाड़मेर जिला उपाध्यक्ष पुरखाराम बिश्नोई , रतन सिंह चौहान और भाजपा कार्यकर्ता है लेकिन विधायक और प्रधान के गांव में भाजपा का बोर्ड बनाना कतई आसान नहीं रहेगा पर लोगों की एक नजर भाजपा के गठबंधन के साथी हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पर है इन सबके बीच प्रधान की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने पर एक और नया मोड़ आ गया अनुसूचित जाति की कई जातियां कांग्रेस से अपने लिए टिकट मांग रही है उनका कहना है कि पिछले 15 वर्षों से वो कॉन्ग्रेस को वोट दे रहे हैं और पिछली बार सेडवा का प्रधान भी फागलिया से धीरज कुमार गर्ग को बनाया था इसलिए कोली , जटिया , मौची के साथ मेघवाल भी टिकट के लिए मांग कर रहे हैं लेकिन अंदर खाने बात चल रही है की विधायक अपनी पत्नी को ही प्रधान बनाना चाहते हैं इसको लेकर लोग नाराज है यानि विधायक के विरुद्ध उन्हीं का वोट बैंक खड़ा हो रहा है इनको मनाना काफी मुश्किल रहेगा । फागलिया में 15 वार्डों में बाखासर , गंगासरा ,सांता , गौड़ा, पनोरीया , तडला और फागलिया प्रमुख है इन गांव में राजपूतों की राजनीतिक पकड़ अच्छी है और वही अनुसूचित जाति का प्रमुख चेहरा विधायक पदमाराम मेघवाल ही है इनके अलावा बिश्नोई वोट भी एक जुट हैं , जाट , रबारी और चारण भी अच्छी संख्या में लेकिन गांव में विधायक पदमाराम की अच्छी छवि लोग उन्हें चाहते है वही बलवंत सिंह बाखासर के पौत्र रतन सिंह की पकड़ मजबूत पर अभी तक भाजपा ने कोई प्रधान उम्मीदवार घोषित नहीं किया है और न ही एलान लेकिन लोगों का मानना कि भाजपा के पास एक चेहरा है अब सबको आठ दिसंबर का इंतजार रहेगा कि कौन बनता है फागलिया का पहला प्रधान क्या विधायक पदमाराम मेघवाल अपनी धरातल बचा पाएंगे या फिर पाकिस्तान बॉर्डर की तरफ रेगिस्तान में कमल का फूल खिलेगा बहरहाल जनता की उत्सुकता बनी हुई है । बाड़मेर नॉलेजके लिए फागलिया से पारस सिंह गंगासरा कि रीपोर्ट ।।

http://barmerknowledge.blogspot.com/2020/11/blog-post_10.html


सेड़वा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ।

 सेड़वा बाड़मेर जिले की एक तहसील है जो चौहटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है वर्तमान में सेड़वा उपखंड भी है यह बाड़मेर से दक्षिण दिशा में...